वी. जुल्का रबड़ ने 2 व जालंधर/कलकत्ता ज्यूलर्स ने किए 1 करोड़ सरैंडर

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 01:18 PM (IST)

जालंधर: आयकर विभाग की रेंज-1 में पड़ते वी. जुल्का रबड़ इंडस्ट्रीज, लैदर काम्पलैक्स व रेंज-3 के तहत राकेश ज्यूलर्ज कलां बाजार, कलकत्ता ज्यूलर्स कलां बाजार व जालंधर ज्यूलर्स जी.टी. रोड में प्रिं. कमिश्नर डा. सिम्मी गुप्ता तथा अतिरिक्त आयुक्त बलविन्द्र कौर के निर्देशानुसार हुए आयकर सर्वे के दूसरे दिन विभाग को बड़ी सफलता मिली, जिसके तहत आज वी. जुल्का रबड़ इंडस्ट्रीज ने 2 करोड़ व कलकत्ता/जालंधर ज्यूलर्स ने 1 करोड़ की अघोषित राशि विभाग को सरैंडर की। इसके अलावा अधिकारियों ने राकेश ’यूलर्स के सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

इन संस्थानों में शुरू हुआ विभागीय सर्वे देर रात तक चलता रहा, इस दौरान वी. जुल्का रबड़ इंडस्ट्रीज में आयकर अधिकारी एस.पी. सिंह, जगजीत सिंह, भवनीश मैनी, इंस्पै. नकुल डावर व असिस्टैंट हरदीप यादव, राकेश ज्यूलर्स में सहायक आयुक्त प्रियंका आहूजा, आयकर अधिकारी जयकांत, राकेश कुमार, इंस्पै. हेमंत कुमार व सुपरिंटैंडैंट विक्की बब्बर के अतिरिक्त जालंधर ’यूलर्स व कलकत्ता ज्यूलर्स में सहायक कमिश्नर शकील अहमद, अधिकारी सुनील ऐरी, कमल किशोर, गुरनाम लाल, प्रितपाल सिंह, पूनम टूटेजा ने धारा 133-ए के तहत जांच की थी। विभाग को मिली इस बड़ी सफलता के पश्चात अब उक्त संस्थाओं को अघोषित आय पर बनता टैक्स विभाग को अदा करना होगा। 

Vatika