जालंधर के मशहूर गन हाऊस पर इंकम टैक्स की दबिश
punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 12:19 PM (IST)

जालंध(सोनू): ज्योति चौक के पास स्थित नंदा गन हाऊस पर इंकम टैक्स विभाग ने आज अचानक दबिश दी। टीम वहां रखे दस्तावेजों की जांच कर रही है। फिलहाल बताया जा रहा है कि ये विभाग का रूटीन सर्वे है। बता दें कि नंदा गन हाऊस शहर का सबसे मशहूर गन हाऊस है।