स्वाइन फ्लू व डेंगू के उपचार बारे दी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 09:14 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिटीकल केयर मैडीसन (आई.एस. सी.सी.एम.) जालंधर ब्रांच द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित सी.एम.ई. में फोर्टिस अस्पताल के डा. विनय सिंघल मुख्य वक्ता थे।

सोसायटी के प्रधान डा. मीनाक्षी आनंद की अध्यक्षता में हुई इस सी.एम.ई. के शुरू में सचिव डा. जैड. जोशी ने सभी का स्वागत करते हुए सोसायटी की गतिविधियों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्य वक्ता डा. सिंघल ने स्वाइन फ्लू व डेंगू ज्वर के इलाज हेतु उपलब्ध आधुनिक दवाइयों की जानकारी देते हुए उपस्थिति के सवालों के जवाब दिए। इस सी.एम.ई. में डा. अमित महाजन, डा. अरुण वालिया व डा. अमित मदान चेयरपर्सन थे। अंत में डा. मीनाक्षी व डा. जोशी ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डा. अश्विनी सूरी, डा. अभिषेक कुमार, डा. समीर, डा. रमेश आनंद, डा. खुराना सहित कई डाक्टर उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News