इन्नोसैंट की भव्य कपूर ने जीता गोल्ड मैडल

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 12:25 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): इन्नोसैंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन की 8वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा भव्या कपूर ने जिला राइफल शूटिंग एसो. द्वारा विगत दिवस पी.ए.पी. में करवाई गई प्रतियोगिता में अंडर-15 वूमैन में एयर पिस्टल 10 मीटर रेंज में गोल्ड मैडल प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है।

एसो. के चेयरमैन इतपाल सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। भव्या कपूर एक मेधावी छात्रा है, जो खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी हमेशा आगे रहती है। उसकी इस सफलता पर प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, वाईस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा ने जहां उसके अभिभावकों को बधाई दी,वहीं उन्होंने एच.ओ.डी. स्पोट्र्स संजीव भारद्वाज की ओर से स्पोर्ट्स गतिविधियों में विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की । इन्नोसैंट हार्ट्स के सैक्रेटरी डा. अनूप बौरी ने भव्या कपूर को बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News