अमिट छाप छोड़ गया इनोसैंट हार्ट्स के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कॉर्निवाल ‘यूफोरिया-2019’

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 10:21 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स के चारों स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्निवाल यूफोरिया-2019 में सी.बी.एस.ई. नई दिल्ली के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर राजबीर सिंह मुख्यातिथि थे। चारों स्कूलों की स्टूडैंट कौंसिल द्वारा मिल कर यूफोरिया फैंटसी लैंड थीम के अंतर्गत आयोजित किए गए इस कॉर्निवाल के शुरू में विद्यार्थियों ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में लक्ख खुशियां पातशाहियां शबद गाकर माहौल को रूहानी बना दिया तथा इसके उपरांत मुख्यातिथि ने गुब्बारे उड़ा कर कॉर्निवाल का उद्घाटन किया।


 बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के प्रैजीडैंट डा. रमेश सूद व ट्रस्टी संदीप जैन ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। 3 हिस्सों में बांटे गए इस कार्यक्रम के पहले हिस्से में फैंटसी, दूसरे में विज्ञान तथा कल्पना का जोड़ एवं तीसरे हिस्से में आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस पर आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी। साइंस क्लब के विद्यार्थियों ने साइंस मॉडल्स की प्रदर्शनी लगा कर उनके बारे में मेहमानों को विस्तारपूर्वक समझाया। नुक्कड़ नाटिका द्वारा विद्यार्थइयों ने बौरी मैमोरियल ट्रस्ट के तहत चलाए जा रहे मिशन ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘से नो टू प्लास्टिक’ इत्यादि को बड़े प्रभावी ढंग से पेश किया। इस दौरान जहां विद्यार्थिर्यों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया वहीं गेम जोन में खेलों का आनंद भी उठाया।

Reported By

Bhupinder Ratta