इनोसैंट हार्ट्स ‘एक्सीलैंस इन एकैडमिक’ के लिए पुरस्कृत

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 09:46 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): इनोसैंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारा व रॉयल वर्ल्ड को बेहतरीन शिक्षा प्रणाली के लिए पुरस्कृत किया गया। एडुफीड फाऊंडेशन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित नैशनल कॉन्फ्रैंस एजुकेशन एंड अवार्ड्स के दौरान इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस की कल्चरल हैड एंड मोटीवैशनल स्पीकर शर्मिला नाकरा ने ‘कोस्ट इफैक्टिव यूज ऑफ टैक्नोलॉजी’ विषय पर विशेषणात्मक तर्क दिए और इसके लिए उन्हें डायनमिक लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

ग्रीन मॉडल टाऊन के प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, लोहारा की प्रिंसीपल शालू सहगल व रायल वर्ल्ड की प्रिंसीपल मीनाक्षी शर्मा ने डायनमिक प्रिंसीपल अवार्ड हासिल करके इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप का नाम रोशन किया। इस नैशनल कॉन्फ्रैंस में नॉर्थ जोन से लगभग 172 प्रिंसीपलों ने हिस्सा लिया। इनोसैंट हार्ट्स के सचिव डा. अनूप बौरी ने अवार्ड हासिल करने वालों को बधाई दी।

Reported By

Bhupinder Ratta