व्योम गोयल हैड ब्वॉय तथा हरलीन कौर हैड गर्ल बनी
punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 10:07 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): सत्र 2019-20 के लिए इन्नोसैंट हार्ट्स के चारों स्कूलों में चयनित स्टूडैंट कौंसिल के विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य निभाएंगे।ग्रीन मॉडल टाऊन में व्योम गोयल को हैड ब्वॉय तथा हरलीन कौर को हैड गर्ल चुना गया जबकि ज्येष महाजन एवं खुशी जैन क्रमश: वाइस हैड ब्वॉय और वाइस हैड गर्ल बनीं।
लोहारा में तनिष्क शर्मा व हरमनदीप कौर, सी.जे.आर. में शिवांश शर्मा व सिया एरी और रॉयल वल्र्ड स्कूल में करकोमल जोत सिंह व जसनीत को क्रमश: हैड ब्वॉय एवं हैड गर्ल चुना गया। इन्नोसैंट हार्ट्स के सचिव डा. अनूप बौरी ने चुने गए विद्यार्थियों को बधाई दी।