इनोसेंट हाटर्स के नन्हे-मुन्नों ने दिया स्वच्छता का संदेश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 12:58 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): इनोसेंट हाटर्स, ग्रीन मॉडल टाऊन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में के.जी. के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने जहां देशभक्ति का रंग बिखेरा, वहीं स्वच्छता का संदेश भी दिया। ‘विवेशियस वाइब्रैंस’ नाम के इस कार्यक्रम के शुरू में के.जी. कक्षा के छात्रों ने स्वागती गीत प्रस्तुत किया और उसके उपरांत सारे जहां से अच्छा, हम होंगे कामयाब, कहते हैं हमको इंडिया वाले इत्यादि गीतों पर नृत्य करके उपस्थिति का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम की विशेष अतिथि प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल की आदत न डालें बल्कि उनमें पारम्परिक खेलों के लिए उत्साह जगाएं। इस अवसर पर इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर, हरलीन गुलरिया, गुरविन्द्र कौर, मोनिका कक्कड़ व सविता खोसला भी उपस्थित थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta