इनोसैंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने ‘वर्ल्ड विजन 2050 थ्रू साइंस’ में किया शानदार प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 02:34 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): इनोसैंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन व रॉयल वर्ल्ड के विद्यार्थियों ने भारत सरकार के डिपार्टमैंट ऑफ बायोटैक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित ‘वर्ल्ड विजन 2050 थ्रू साइंस’ में शानदार प्रदर्शन किया।

इस संदर्भ में लगाई गई प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने ‘स्टिल एंड वर्किंग मॉडल’ में पहला स्थान हासिल किया व 2000 रुपए की नकद राशि जीती। ‘विंग्स टू इमेजीनेशन थ्रू कैनवस’ में तीसरा स्थान हासिल करते हुए 500 रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। देवांश व विभू द्वारा फिजिक्स के अध्यापक अमित कुमार की देखरेख में बनाए गए प्रोजैक्ट में बताया गया कि पेड़ों के हिलने से पैदा होने वाली ऊर्जा को कैसे इलैक्ट्रिकल एनर्जी में बदला जा सकता है। आर्शिया ने अपनी पेंटिंग में 2050 के विजन को दर्शाया। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल व इनोसैंट हार्ट्स के सचिव डा. अनूप बौरी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Reported By

Bhupinder Ratta