PG में रहते विद्यार्थियों से की पूछताछ, दस्तावेजों की हुई जांच

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 09:28 AM (IST)

 जालंधर (महेश): स्पैशल आप्रेशन ग्रुप (एस.ओ.जी.) के जवानों व महिला पुलिस को साथ लेकर परागपुर पुलिस चौकी के प्रभारी एस.आई. कमलजीत सिंह ने आज चौकी अधीन आते क्षेत्रों में पी.जी. में रहते विद्यार्थियों से उनके दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की और संदिग्ध स्थानों पर तलाशी भी ली। इस दौरान खासकर जम्मू-कश्मीर से यहां पढऩे के लिए आए हुए युवकों के दस्तावेजों की गहराई से जांच की गई। 

इसके अलावा दीप नगर रोड पर नाकेबंदी कर वाहनों को भी चैक किया गया और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। एस.आई. कमलजीत सिंह ने क्षेत्रवासियों से कहा कि वे अपने घरों में पी.जी. रखने से पहले उनकी जानकारी पुलिस स्टेशन में बने हुए सुविधा सैंटर में जरूर दर्ज करवाएं, ताकि जरूरत पडऩे पर पुलिस को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। पुलिस ने इस दौरान दीप नगर बाजार में सड़क के बीच खड़ी रेहडिय़ों व फडिय़ों को भी साइड पर करवाया, ताकि वहां से निकलने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो।

Vatika