महापुरुष अपने प्रवचनों में सामाजिक बुराइयों को दूर करने की प्रेरणा दें : विजय चोपड़ा

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 08:44 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): निजात्म महाराज के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 64वें निजात्म सत्संग सम्मेलन का आयोजन श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम, निजात्म नगर में स्वामी धर्मानंद जी की अध्यक्षता में हुआ, जिसका शुभारम्भ संतों द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। 

इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि संतों की प्रेरणा से हो रहे धार्मिक सेवा के कार्य हमें अपने जीवन को सही दिशा में ले जाने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बढ़ रही सामाजिक बुराईयों को समाज से दूर करने का आग्रह किया और कहा कि बुजुर्गों के सम्मान व बेटियों को बसाने पर विशेष ध्यान देना होगा। संत-महापुरुष अपने प्रवचनों के माध्यम से इन सामाजिक बुराइयों को दूर करने में विशेष सहयोग दे सकते हैं।
 
स्वामी धर्मानंद, स्वामी रामानंद, स्वामी स्वतंत्र मुनि, स्वामी अलखानंद, स्वामी किरणानंद, शब्द योगानंद, पूर्ण योगानंद ने अपने प्रवचनों से उपस्थिति का मार्गदर्शन किया। विधायक सुशील रिंकू, सुनीता रिंकू ने महापुरुषों का आशीर्वाद प्राप्त किया। सम्मेलन में आयोजित रुहानी मुशायरे में शम्ज तनरेजी, वरिंद्र शर्मा योगी, उदय चंद्र, अजमल शरवानी, रघुबीर सिंह टेरकियाना, सुनीता रायना, नासिर जौनपुरी, बिशन दास, महक भारती, नईम अख्तर और कशिश होशियारपुरी ने अपने कलाम पढ़े। इस दौरान रविंद्र भाटिया, राजिन्द्र नागपाल, प्यारे लाल सुनेत्र ने भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रिंस अशोक ग्रोवर, पार्षद कमलेश ग्रोवर, अनमोल ग्रोवर, संत भक्ति शब्दानंद, लायन आर.सी. गुलाटी, सुरिन्द्र भाटिया, सुरिन्द्र शर्मा, यशपाल, विजय भाटिया, मोहन लाल नारंग सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News