45 स्ट्रीट लाइटें लगवाईं, 300 कार्ड बनाए

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 09:17 AM (IST)

जालंधर(महेश): आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना के तहत गांव जैतेवाली में कुल 300 कार्ड बनाए जा चुके हैं, जिसका खासकर जरूरतमंद लोग पूरा लाभ उठा रहे हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता व जैतेवाली गांव के पूर्व सरपंच तरसेम लाल पवार ने दी है। उन्होंने कहा कि 175 कार्ड पहले वितरित किए गए थे और 125 कार्ड फिर लाभार्थियों को सौंपे गए हैं। इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक इलाज किया जाएगा। आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को अब अपना इलाज करवाने में कोई मुश्किल नहीं रहेगी। तरसेम लाल पवार ने कहा कि जोगिन्द्र पाल, कुलविन्द्र कौर सत्या इत्यादि उनके गांव के मरीज लोग अलग-अलग अस्पतालों में इस योजना के तहत अपना इलाज करवा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि जैतेवाली में 45 स्ट्रीट लाइटें भी लग चुकी हैं, जिससे गांव के लोगों को काफी लाभ हुआ है क्योंकि अक्सर कई रास्तों पर अंधेरा छाया रहता था। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। सरकार की सभी स्कीमों का लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए वह हमेशा प्रयासशील रहते हैं। इस मौके पर नत्थू राम, जोगिन्द्र पाल, शिंगारा राम, बलबीर चंद, मदन लाल, गुरमेल चंद, अमित पवार, सोहन लाल, राम स्वरूप, राज कुमार, प्रीतो, बिमला देवी, जसवीर कौर, ऊषा, सत्या व सुखवीर कौर भी मौजूद थी। 

Edited By

Sunita sarangal