एन.एच.एस. अस्पताल में उपलब्ध हैं हर बीमारी के इलाज की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधाएं

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 09:39 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): डाक्टरों को विभिन्न बीमारियों के जांच की अति-आधुनिक तकनीकों बारे जानकारी देने हेतु इंडियन मैडीकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) जालंधर द्वारा रविवार रात को आयोजित सी.एम.ई. में एन.एच.एस. (नासा एंड हब सुपरस्पैशएलिटी) अस्पताल के डाक्टर मुख्य वक्ता थे। एसोसिएशन के प्रधान डा. पंकज पाल की अध्यक्षता में आयोजित इस सी.एम.ई. की शुरूआत आई.एम.ए. प्रेयर से करने के उपरांत डा. अशमीत सिंह ने एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी दी।

एन.एच.एस. अस्पताल के डायरैक्टर्ज डा. शुभांग अग्रवाल (आर्थोपैडिक सर्जन), डा. संदीप गोयल (न्यूरोलॉजिस्ट) व डा. नवीन चिटकारा (न्यूरोसर्जन) सहित अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सुरजीत सवाडकर, टी.बी. व छाती रोग विशेषज्ञ डा. विनीत महाजन, न्यूरोलॉजिस्ट डा. सतिंद्र पाल अग्रवाल, रेडियोलॉजिस्ट डा. गरिमा उप्पल ने अपनी-अपनी फील्ड की बीमारियों के इलाज की अति-आधुनिक तकनीकों बारे जानकारी देते हुए उपस्थिति के सवालों के जवाब भी दिए तथा बताया कि एन.एच.एस. अस्पताल में हर प्रकार की बीमारी के इलाज की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस सी.एम.ई. में सहायक सिविल सर्जन डा. गुरमीत कौर दुग्गल, महिला रोग विशेषज्ञ डा. अमिता शर्मा व डा. सुषमा चावला चेयरपर्सन थीं। अंत में एसोसिएशन की ओर से वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News