हाईवे पर नो-पार्किंग जोन में खड़े टैंकर व ट्रालों के किए चालान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 08:47 AM (IST)

जालंधर(वरुण): सुच्ची पिंड के आस-पास हाईवे व सर्विस लेन पर खड़े टैंकर एवं ट्रालों के ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटे। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस कई बार मीटिंग कर टैंकर चालकों को सर्विस लेन व हाईवे पर पार्किंग करने से मना कर चुकी है। ट्रैफिक पुलिस के इंस्पैक्टर रमेश लाल ने बताया कि वह हाईवे पर पैट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान सुच्ची पिंड के आसपास टैंकर व ट्राले खड़े थे। उन्होंने मौके पर जाकर कुल 10 टैंकर व लग्जरी गाड़ियां ले जाने के लिए खड़े ट्रालों के चालान काटे।
PunjabKesari, Invoices for tankers parked in no-parking zone on highway
इंस्पैक्टर रमेश लाल ने कहा कि सड़क किनारे खड़े उक्त टैंकर व ट्रालों के कारण एक्सीडैंट होने का खतरा रहता है। पहले भी मीटिंग कर उन्हें हाईवे पर ऐसे पार्किंग न करने को कहा था, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने कहा कि दोबारा से अगर वहां पर टैंकर व ट्राले मिले तो पुलिस इम्पाऊंड करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News