Jalandhar : इस स्कूल में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन, विद्यार्थियों की क्रिएटिविटी ने जीता दिल

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:06 PM (IST)

जालंधर : स्कूल ऑफ़ एमिनेंस मकसूदां में स्कूल इंचार्ज विनोद कुमार पुरी की अगुवाई में और कंप्यूटर अध्यापिकाएं दीक्षा आहूजा, पूजा रतन, सुखविंदर कौर के प्रयासों से विद्यार्थियों द्वारा कंप्यूटर विषय के मॉडल और चार्ट की प्रदर्शनी लगाई गई।

ज़िला शिक्षा अधिकारी डा. गुरिंदरजीत कौर ने विशेष रूप से पहुंचकर इसका उद्घाटन किया। उनके साथ आई.सी.टी. जिला कोऑर्डिनेटर दीपक अरोड़ा ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। काउंसलर अविनाश मानक और काउंसलर डॉ. गुरचरण सिंह ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों और विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ इस प्रदर्शनी में भाग लिया।

डा. गुरिंदरजीत कौर ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहें। बच्चों की प्रस्तुति को देखकर उन्हें प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। विनोद कुमार पुरी ने भी डी.ई.ओ. मैडम का धन्यवाद करते हुए स्कूल के बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाने का वादा किया।

इस मौके पर शिखा सारंगल, अनीला बत्रा, सरयू माहाजन, बबली, राकेश कपूर, रमेश कुमार, रघविंदर भाटिया, सुखपाल सिंह और राजविंदर सिंह ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News