जालंधर कार बम ब्लास्ट मामला: सी.बी.आई. ने नामधारी अनुयायी को थाइलैंड से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 08:53 AM (IST)

जालन्धर(स.ह.): सैंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवैस्टीगेशन (सी.बी.आई.) ने जालन्धर टिफन कार बम ब्लास्ट मामले में एक अभियुक्त को बैंकाक (थाइलैंड) से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पलविन्द्र सिंह उर्फ डिम्पल से बम विस्फोट मामले में उसकी कथित भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि एजैंसी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सूत्रों के अनुसार पलविन्द्र सिंह को पिछले सप्ताह भारत लाया जा चुका है। नामधारी समुदाय का अनुयायी पलविन्द्र सिंह उस समय थाइलैंड भाग गया था जब उसका नाम मकसूदां पुलिस स्टेशन के अधीन आते गांव डुगरी में हुए कार बम ब्लास्ट मामले में सामने आया था। 
 

swetha