जालंधर चैस इंस्टीच्यूट ने करवाया 2 दिवसीय प्रैक्टिस टूर्नामैंट

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 09:54 AM (IST)

जालंधर (स.ह.): अमित शर्मा ने जालंधर चैस इंस्टीच्यूट और पंजाब केसरी सैंटर ऑफ  चैस एक्सीलैंस के सहयोग से करवाए जा रहे प्रैक्टिस टूर्नामैंट में पहला स्थान हासिल किया है जबकि अमनप्रीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं अनमोल भगत इस टूर्नामैंट में तीसरे स्थान पर रहे। पंजाब केसरी के ऑफिस में करवाए गए इस प्रैक्टिस टूर्नामैंट में करीब 50 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 2 दिवसीय इस टूर्नामैंट में कुल 5 राऊंड करवाए गए थे। पहले दिन 2 और रविवार को 3 राऊंड हुए। 

इस टूर्नामैंट में रोटेटिंग खिलाडियों ने भी हिस्सा लिया जिनमें कीर्ति शर्मा, वरुण कुमार, फीडे मास्टर दुष्यंत शर्मा, राजेश दुग्गल और कैडिडैंट मास्टर तन्मय जैन जैसे खिलाड़ी शामिल रहे। सीनियर और जूनियर खिलाडिय़ों ने एक साथ मैच खेला। इस अवसर पर जालंधर चैस एसोसिएशन और पंजाब स्टेट चैस एसोसिएशन के सैक्रेटरी मनीष थापर, जालंधर चैस इंस्टीच्यूट के प्रैजीडैंट कीर्ति शर्मा, सैक्रेटरी माधव थापर, ऑबटर कीर्ति कुमार और दिनेश गेरा मौजूद रहे। 

swetha