मरीजों को सिविल अस्पताल में नहीं मिल रही सुविधाएं,अधिकारियों ने भी पल्ला झाड़ा

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 03:46 PM (IST)

जालंधर(सोनू):प्राइवेट अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं मंहगी होने के कारण ज्यादातर लोग सिविल अस्पताल में उपचार हेतु आते हैं। पर यहां सुविधाओं के अभाव के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मरीजों ने बताया कि अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए यहां उन्हें लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। वहीं डाक्टर द्वारा लिखी गई दवाईयों में से उन्हें सिर्फ 1 ही दवा मिलती है। बाकी उन्हें कैमिस्ट शॉप से लेनी पड़ती है।

दूसरी तरफ शौचालयों तथा पीने वाली वाटर कूलरों की हालत भी काफी खस्ता है। अधिकारी इस तरफ ध्यान देने की जरूरत नहीं समझते। अस्पताल में बिजली भी बंद रहती है। अस्पताल में डाक्टरों की भी कमी है।  इस संबंधी एम.एस.ओ. मैडम से बात की गई तो उन्होंने इसे छोटी से बताते हुए कहा कि सिविल अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।  अस्पताल में बिजली रिपेयरिंग का काम चल रहा है। जल्द ही नए जैनेटर लग जाएंगे,फिर बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

swetha