जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो चोर किए काबू, 6 मोबाइल फोन बरामद

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 12:48 PM (IST)

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर से अपराध को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इसी मुहिम के तहत थाना डिवीजन नंबर 3 जालंधर की पुलिस पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी तो उन्हें दो चोरों के बारे में सूचना मिली। स्वपन शर्मा ने बताया कि इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने बताए गए स्थान पर छापा मारा और दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चोरों की पहचान दमन थापर पुत्र नरेश थापर निवासी आरेवाली गली नंबर 1, आबादपुरा जालंधर और संदीप कुमार उर्फ ​​पंका पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी नजदीक राम लीला ग्राउंड लाठीमार मोहल्ला जालंधर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 3 जालंधर में एफआईआर नंबर 36 दिनांक 28-03-2024 के तहत 411 आई.पी.सी. दर्ज की गई है। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच के दौरान आरोपी के खुलासे पर 2 और मोबाइल फोन बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि दमन के खिलाफ एक प्राथमिकी लंबित है जबकि संदीप के खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं। स्वपन शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila