जालंधर निगम का बड़ा एक्शन, नहीं लगने दिया रोड पर ''संडे बाजार''

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 12:15 PM (IST)

जालंधर(वरुण): रैणक बाजार की बजाय रोड पर लगने वाले ‘संडे बाजार’ को पुलिस और नगर निगम ने आज किसी भी हालत में नहीं लगने दिया। रविवार सुबह पुलिस और निगम की टीमें कार्रवाई के लिए डिच मशीनें लेकर फील्ड में उतरी और लग रही रेहड़ियों-फड़ियों पर कार्रवाई करते हुए वहां से हटवाया। कार्रवाई दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। फड़ियां-रेहड़ियां लगाने वालों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इस दौरान प्रदर्शन में समर्थन कर रहे मजदूर यूनियन नेता चंदन ग्रेवाल ने कहा कि यह कार्रवाई कर निगम द्वारा गरीब लोगों के साथ धक्का किया जा रहा है।
PunjabKesari, Jalandhar Corporation's big action, not let 'Sunday market' on road
उन्होंने कहा कि पुलिस सरेआम बिक रहे नशे पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही और मेहनत करने वालों पर शिकंजा कस उनके साथ धक्का कर रही है। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ए.डी.सी.पी. गगनेश कुमार, ए.सी.पी. हरसिमरत सिंह, तहबाजारी विभाग के इंचार्ज मनदीप सिंह, निगम की टीम सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। जिक्रयोग्य है कि गत दिन आज की कार्रवाई में विरोध की शंका होने के कारण ए.सी.पी. सैंट्रल ने एक्स्ट्रा फोर्स की भी मांग रखी थी। विरोध के चलते भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News