जालंधर की मशहूर चिकन Shop चर्चा में, सरेआम उड़ा रही धज्जियां
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 01:47 PM (IST)
जालंधर (पंकज, कुंदन): जालंधर के 120 फुटी रोड पेट्रोल पंप के पास R चिकन नाम से मशहूर दुकान पर शाम होते ही दुकान के बाहर टेबल और कुर्सियां लगाकर सरेआम दुकान के बाहर व दुकान के अंदर शराब पिलाई जा रही है। इस तरह गैरकानूनी ढंग से लोगों को अपनी दुकान के बाहर शराब पिलाकर उक्त दुकानदार कानून की धज्जियां उड़ा रहा है।
थोड़ी दूरी पर ए.सी.पी. वेस्ट का ऑफिस और थाना 5 का पुलिस स्टेशन पड़ता है। इसके बावजूद भी इस तरह शराब पिलाई जाना इस तरफ इशारा करता है यह सब पुलिस वालों की मिली भगत से बिना होना नामुमकिन-सा लगता है। वेस्ट एरिया उच्च उच्चअधिकारियों को चाहिए ऐसे बीच सड़क दुकानों के बाहर शराब पिलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here