जालन्धर को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वन विभाग ने मुफ्त पौधे बांटे

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 10:53 PM (IST)

जालन्धर: जालन्धर को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के उदेश्य से वन विभाग ने ‘तंदुरुस्त पंजाब मिशन’ के अंतर्गत मुफ्त पौधे बांटने की मुहिम शुरू की है। मण्डल वन अधिकारी विक्रम सिंह कुन्दरा ने शुक्रवार को कहा कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य जिले में हरियाली को बढ़ाना है। 

उन्होंने कहा कि इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए लोग अपने स्मार्ट फोन में आई-हरियाली एप डाउनलोड कर अपनी मनपसंद के पौधे मंगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस एप को इस्तेमाल करके यह पौधे जालन्धर में वन विभाग की मकसूदां, भोगपुर, टुट्टकलां, कांगना, शाहकोट और फिल्लौर नरसरियों से भी मंगवाए जा सकते हैं। कुंदरा ने कहा कि कम हो रही हरियाली हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है। वनों का क्षेत्रफल के घटने से लोगों स्वास्थ्य पर लिए कई खतरे पैदा हो रहे हैं।
 

Vaneet