Jalandhar Gymkhana Club Elections : वोटों की गिनती जारी, जानें कौन सा उम्मीदवार चल रहा आगे

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2024 - 08:58 PM (IST)

जालंधर  जालंधर जिमखाना क्लब के हो रहे चुनावों को लेकर अहम खबर सामने आई है। गौरतलब है कि जालंधर जिमखाना क्लब में मतदान समाप्त हो चुका है। इस दौरान 4095 में से 2935 वोट डाला गया है।

चौथे राउंड में अन्नु माटा 215 मतों से कुक्की बेहल 118 मतों से, मेजर कोचर 50 मतों से आगे हैं। इसके साथ ही विपिन झांजी, नितिन बहल, शालिनी कालड़ा, विन्नी शर्मा धवन, शालीन जोशी, हरप्रीत  गोल्डी, एम.बी बाली आगे हैं। इस राउंड में करण अग्रवाल, सुमित रल्हन, डॉ. सुरिंदर पीछे चल रहे हैं।

आपको बता दें तीसरे राउंड में गिनती के बाद अन्नू माटा 140 मतों से आगे चल रही हैं। इसी के साथ कुक्की बहल 65 वोटों, मेजर कोचड़ 30 वोटों और शालिनी कालरा 250 वोटों से आगे हैं। वहीं एग्जीक्यूटिव पद की काउंटिंग अभी जारी है। शालिनी कालड़ा व विन्नी शर्मा धवन से आगे चल रही हैं।वहीं केशियर पद सौरभ खुल्लर से मेजर कोचड़ आगे, जूनियर वाइस प्रधान के पद पर राजू विर्क से अमित कुकरेजा से आगे, ज्वाइंट सेक्रेटरी पर अनु माटा आगे चल रही हैं। फिलहाल एग्जीक्यूटिव पद की गिनती अभी जारी है। 
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini