हाईवे के बीच बसें व ऑटो खड़े करके उठाई जा रही सवारियां, बढ़ रहा है एक्सीडैंट का खतरा

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 10:53 AM (IST)

जालंधर(वरुण): जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर बाहरी राज्यों व शहरों से आने-जाने वाली बसों के चालक हाईवे के बीचों बीच बसें खड़ी कर सवारियां उठा व उतार रहे हैं। बसें ही नहीं बल्कि ऑटो वाले भी इसी तरह हाईवे के बीच में ऑटो रोक कर खतरा मोल रहे हैं। अगर बसों व ऑटो चालकों को समय पर न हटाया गया तो हाईवे पर बने ये अवैध स्टॉपर धुंध में खतरनाक साबित हो सकते हैं। ये स्टॉपर पी.ए.पी. व रामा मंडी फ्लाईओवर के अलावा भूर मंडी आर्मी गेट के आसपास बन रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने-जाने वाली बसें गलत तरीके से बसों को रोककर सवारियां उतारती और चढ़ाती हैं जबकि तथाकथित टैक्स चोरी करके बसों में लाया सामान भी यहां उतारा जा रहा है।

हाईवे के बीच व पी.ए.पी. फ्लाईओवर के नीचे अवैध तरीके से ऑटो रोककर सवारियां ली जा रही हैं। इस संबंधी डी.सी.पी. ट्रैफिक नरेश डोगरा का कहना है कि हाईवे पर हर रोज ट्रैफिक पुलिस पैट्रोलिंग करती है ताकि कोई अवैध स्टॉपर न बन सके। ट्रैफिक पुलिस ऐसे ड्राइवरों के चालान भी काटती है लेकिन ड्राइवरों को खुद जिम्मेदारी समझनी होगी ताकि एक्सीडैंट न हो। उन्होंने कहा कि पहले भी ऑटो वालों को अवैध स्टॉपर न बनाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन अब गलत ढंग से ऑटो खड़े करने वालों के भी चालान किए जाएंगे।

Edited By

Sunita sarangal