सोढल मेले पर टूटा झूला, 3 बच्चे घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 09:28 AM (IST)

 जालंधर:श्री सिद्ध बाबा सोढल के मेले में लगे ब्रेक डांस झूले के नट खुलने के कारण हादसा हो गया। इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए।  हादसा बुधवार रात 10 बजे का है जब जे.एम.पी. फैक्टरी के पास लगे ब्रेक डांस झूले पर श्रद्धालु अपने बच्चों के साथ झूला झूल रहे थे, इसी दौरान झूले के नट खुलने शुरू हो गए और झूले के फर्श पर लगी प्लेटें उखड़ कर काफी तेजी से झूला लेने के लिए लाइन में खड़े लोगों को लगी। प्लेटें लगने से करीब 6 लोग घायल हो गए जबकि झूला झूल रहे सभी लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में 2 बच्चे भी हैं। 


इस हादसे के बाद कुछ लोगों ने झूले वालों को पीटना शुरू कर दिया। झूले वालों ने आरोप लगाया कि उनके गल्ले से कुछ लोग कैश भी चुरा ले गए हैं। देर रात हादसे की सूचना मिलते ही डी.सी.पी. नरेश डोगरा जांच करने के लिए पहुंचे। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं। किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि हादसा होने का कारण पता लगाया जा रहा है। 

Mohit