रविदास भाईचारे ने बंद किया BMC चौक

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 10:38 PM (IST)

जालंधर (ज्योति और जसप्रीत): दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री गुरु रविदास मंदिर को तोड़ने का मामला एक बार फिर गर्मा गया है। जालंधर के बी.एम.सी. चौक में डी.सी. से निराश होकर रविदास भाईचारे की तरफ से आज धरना प्रदर्शन किया गया। अब संत समाज को मनाने के लिए डी.सी. और कमिश्नर मौके पर मौजूद हैं।

PunjabKesari

क्या है मामला
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 10 अगस्त 2019 को इस मंदिर को गिरा दिया था। पिछले लंबे समय से रविदास मंदिर बनाम डीडीए नाम से केस चल रहा था और कोर्ट के फैसले में डीडीए की जीत हासिल हुई थी। कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर को तोड़ा गया, लेकिन इसके साथ ही एक नया बवाल भी शुरू हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में मंदिर की जिस जमीन को दिल्ली विकास प्राधिकरण का माना है, उसके तीन ओर ऊंची दीवारें हैं और एक हिस्सा घने जंगल से जुड़ा हुआ है। गुरु रविदास मार्ग से मंदिर तक पहुंचने के लिए पहले दीवार में एक बड़ा दरवाजा हुआ करता था जिसे मंदिर गिराए जाने के बाद प्राधिकरण ने बंद कर दिया। अब यहां नई दीवार खड़ी कर दी गई है और यह पुलिस की निगरानी में है। वहां बड़ी संख्या में बैरिकेड भी लगा दिए गए हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News