‘एक्सटैंपोर स्पीच’ में साउंड एंड टैक्नॉलोजी (2) की प्रभजोत ने बाजी मारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 10:35 PM (IST)

जालंधर (विनीत): ए.पी.जे. कालेज ऑफ फाईन आर्टस के पोस्ट ग्रैजुएट ऑफ इंग्लिश द्वारा ‘एक्सटैंपोर स्पीच’ पर प्रतियोगिता का आयोजन प्रिंसीपल डा. सुचरिता शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, प्रतियोगिता में कालेज के 32 विद्यार्थियों ने भाग लेकर ‘फेसबुक ईज किलिंग फेस-टू-फेस कन्वरसेशन’, ‘प्रौटैस्ट्स ऑर नॉट इफैक्टिव’ व ‘स्पोर्टस इज द न्यू रिलिजियन’ विषयों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत करके सभी की वाहोवाही लूटी। 

निर्णायकमंडल की ओर से घोषित परिणामानुसार बी.वौकेशनल साउंड टैक्नॉलोजी (समैस्टर-2) की छात्रा प्रभजोत कौर ने प्रतियोगिता में पहला, बी.कॉम. (समैस्टर-4) की अक्षिता ने दूसरा तथा बी.वौकेशनल ब्यूटी एंड वैलनेस (समैस्टर-2) की छात्रा अर्शदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल करके सफलता पाई। विजेताओं को डा. सुचरिता शर्मा व विभागाध्यक्षा डा. सुनीत कौर ने बधाई देते हुए प्रमाणपत्र बांटे। 
 

Mohit