विजीलैंस टीम ने ट्रैक से CCTV कैमरों का DVR लिया कब्जे में

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 10:21 AM (IST)

जालंधर(अमित): भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके जालंधर के आर.टी.ए. दफ्तर के अधीन आने वाले आधुनिक ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पर मंगलवार बाद दोपहर विजीलैंस ने एक बार फिर से दस्तक दी। विजीलैंस विभाग के 4 अधिकारी ट्रैक पर पहुंचे और कुछ समय पहले की गई रेड के दौरान जब्त की गई सी.सी.टी.वी. कैमरों की हार्डडिस्क वाले डी.वी.आर. सिस्टम की मांग रखी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजीलैंस विभाग की टीम द्वारा मार्च, 2018 में (लगभग 10 महीने पहले) ट्रैक पर की गई रेड के दौरान जिस हार्डडिस्क को अपने कब्जे में लिया गया था उसके अंदर से डाटा रिट्रीव करने के लिए, जिस डी.वी.आर. सिस्टम में वह इंस्टाल थी,उसकी आवश्यकता थी, जिसके चलते वह ट्रैक पर डी.वी.आर. सिस्टम लेने आए थे। कुछ देर ट्रैक पर बैठकर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के उपरांत विजीलैंस टीम ने डी.वी.आर. सिस्टम के अंदर से नई हार्ड-डिस्क निकालकर बिना हार्ड-डिस्क वाला डी.वी.आर. सिस्टम ट्रैक पर मौजूद क्लर्क बलवंत सिंह के साइन करवाकर बाकायदा तौर पर सुपुर्दगी पर रिसीव किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News