जालंधर लॉकडाऊन : कल से खुलेंगी कैमिस्ट शॉपस

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 10:32 PM (IST)

जालंधर(सुधीर): कफ्र्यू के बीच जिला प्रशासन ने आज लोगों को राहत देते हुए कल से जालंधर में दोपहर 2 से 5 बजे तक कैमिस्ट शॉपस खोलने की आज्ञा दे दी है। इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने को भी कहा गया है। आदेशानुसार कैमिस्ट शॉप के अंदर लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं होगी। वहीं दवाई लेने के लिए शॉपक के बाहर खड़े दो लोगों के बीच 1.5 मीटर की दूरी होगी। 


शनिवार को जारी अपने आदेश में जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा है कि जो व्यक्ति भी दवाई लेने कैमिस्ट शॉप जाएगा उसके पास डॉक्टर की लिखी पर्ची होना अनिवार्य है तथा साथ ही दवा लेने जाने वाले व्यक्ति को पैदल जाना होगा। इस दौरान किसी तरह का व्हीकल चलाने की मनाही होगी। इसके साथ ही कैमिस्ट शॉप को अपनी शॉप के बाहर डेढ़-डेढ़ मीटर की दूरी पर सफेद रंग के गोले बनाने होंगे और दवा लेने वाले व्यक्ति इन्हीं गोलों के अंदर खडे होंगे। 

somnath