ऐतिहासिक गुरुद्वारा को जाती सड़क का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी मेयर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 09:33 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने आज निगम की ’वाइंट कमिश्रर गुरविन्द्र कौर रंधावा, एस.ई. अश्विनी चौधरी, सैनीटेशन शाखा के प्रमुख डा. श्रीकृष्ण तथा अन्य निगमाधिकारियों के साथ बस्ती शेख दशहरा ग्राऊंड से ऐतिहासिक गुरुद्वारा छठी पातशाही तक जाती सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 जून से पहले सड़क तथा साफ-सफाई का काम निपटा लिया जाए।

डिप्टी मेयर बंटी ने बताया कि 24 जून को नगर कीर्तन का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में संगत भाग लेगी। इसलिए तब तक सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पानी तथा सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने गुरुपर्व के दृष्टिगत सड़क पर पानी के छिड़काव, स्वागती बैनर व झंडे इत्यादि लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए निगमाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। इस दौरान उन्होंने नई बन रही सड़क के लैवल पर शंका व्यक्त की और निर्देश दिए कि लैवल ठीक रखा जाए।

गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बेअंत सिंह सरहदी, चेयरमैन गुरकृपाल सिंह कालड़ा, महासचिव गुरमीत सिंह, सतिन्द्रपाल सिंह छाबड़ा, हरजीत सिंह कालड़ा, अमरीक सिंह, कुलदीप सिंह तथा त्रिलोचन सिंह छाबड़ा इत्यादि ने गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम दौरान डिप्टी मेयर बंटी को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संदीप पहलवान, बिट्टू लूथरा इत्यादि भी उपस्थित थे।

Vatika