लतीफपुरा और ग्रीन माडल टाऊन के कब्जाधारियों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 09:29 AM (IST)

जालंधर(खुराना): इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट ने जहां आर्थिक कंगाली से बाहर निकलने हेतु अपनी जमीनों पर हुए कब्जे छुड़वाने का फैसला लिया है, वहीं शहर की बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए नगर निगम ने 120 फुट रोड पर हुए कब्जे तोडऩे का निर्णय लिया है।

इसके तहत नगर निगम प्रशासन ने माडल टाऊन के साथ लगते लतीफपुरा निवासियों और ग्रीन माडल टाऊन के बीच में से गुजरती 120 फुटी रोड के कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं, जिनमें कहा गया है कि 10 दिनों के भीतर कब्जे खाली कर दिए जाएं, वर्ना निगम कार्रवाई करेगा। 

नगर निगम के कमिश्नर तथा इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन दीपर्वा लाकड़ा ने नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि 25-26 कब्जाधारियों को नोटिस सर्व कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कब्जाधारियों ने अपने कब्जे खुद न हटाए तो जैसा एक्शन स्काईलार्क होटल के आसपास हुआ है, वैसा ही एक्शन इस क्षेत्र में भी किया जा सकता है।

Vatika