दिन-ब-दिन कंगाल होता जा रहा है जालंधर नगर निगम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 09:24 AM (IST)

जालंधर (खुराना): 575 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट वाला जालंधर नगर निगम दिन-ब-दिन कंगाल होता जा रहा है जबकि इसके कर्मचारी व अधिकारी अमीर हो रहे हैं। निगम की आय के साधन पहले ही सीमित थे परन्तु अब निगम कर्मियों ने वसूली की ओर कम ध्यान देना शुरू कर दिया है जिस कारण पिछले कई महीनों से निगम आर्थिक तंगी का शिकार है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि हर दूसरे-चौथे दिन निगम अपनी गाडिय़ों में डीजल-पैट्रोल नहीं भरवा पाता। अभी 2 दिन पहले ही निगम का पैट्रोल पम्प ड्राई हो गया था और शहर में से कूड़ा नहीं उठ पाया था।

आज भी वही हालात फिर बन गए जब निगम के पैट्रोल पम्प में एक बूंद भी डीजल और पैट्रोल न बचने के कारण 250 में से किसी गाड़ी को तेल नहीं दिया जा सका। लिहाजा कूड़ा ढोने वाली सभी गाडिय़ां बेकार में खड़ी रहीं और शहर की सड़कों पर 500 टन कूड़ा बदबू मारता रहा जिससे क्षेत्र निवासी अत्यंत परेशान हुए। शहर की सभी मेन सड़कों पर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर देखे गए।

Anjna