जालंधर में अब कितने बजे खुलेंगी दुकानें और क्या रहेगी व्यवस्था, पढ़ें

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 10:07 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में बढ़ते हुए कोरोना के केसों को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। सरकार ने यह आदेश 2 मई को जारी किए थे जिसके बाद इन्हें 15 मई तक लागू किया गया था।

अब 15 मई की तारीख आने के बाद अब लोगों के पास कई सवाल हैं जिन्हें  हम शांत कर रहे हैं। जालंधर में कोरोना को देखते हुए यह लॉकडाउन की व्यवस्था आने वाले 1 हफ्ते तक और लागू रहेगी। डीसी जालंधर की तरफ से जारी पत्र के अनुसार 7 मई को इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे कि जो नई व्यवस्था की जा रही है वह 21 मई तक जारी रहेगी।

नई व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन ने दुकानों के खुलने व बंद करने का नया समय तय किया था इसके साथ ही कुछ और व्यवस्था भी बनाई गई थी। जिले में अब पहले की तरह सोमवार से सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।

 

News Editor

Anil Pahwa