कमिश्नर साहिब, मेरे बेटे को भारत वापस लाओ!

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 07:17 AM (IST)

जालंधर (बुलंद): रणजीत सिंह वासी कपूरथला रोड ने पुलिस कमिश्नर से अपने बेटे को भारत वापस लाने की गुहार लगाते हुए एक ट्रैवल एजैंट द्वारा लाखों रुपए लेकर भी उसके बेटे को अमरीका न भेजने का आरोप लगाया है। रणजीत सिंह ने कहा कि उसने अपने बेटे गुरसिमरन को अमरीका भेजने के लिए टांडा के एक एजैंट से सम्पर्क किया जो उसकी बहू की सहेली का पिता था। एजैंट ने उनसे पासपोर्ट व 4.80 लाख रुपए एडवांस लिए तथा कुल 23 लाख रुपए में उसके बेटे को अमरीका भेजना तय हुआ। इसके बाद क्रमवार उसने एजैंट को तकरीबन 13 लाख रुपए दिए। जब एजैंट पैसे की मांग करता रहा तो उसने उसे कहा कि पहले बेटे को अमरीका भेजो, बाकी पैसे तब देंगे।

एजैंट ने उसके बेटे को अमरीका की जगह दोहा-कतर भेज दिया तथा वहां उसे जेल करवा दी। जेल से छूटने के बाद उनका बेटा मुश्किल से भारत वापस आया और उसने कहा कि वह अब विदेश नहीं जाएगा। जब एजैंट से अपने पैसे वापस मांगे तो वह उन्हें धमकाने लगा और कहने लगा कि मैं तुम्हारे बेटे को मैक्सिको भेज दूंगा, जहां से वह अमरीका निकल जाएगा। उसका बेटा उक्त एजैंट के माध्यम से अमरीका के लिए गया पर वहां नहीं पहुंचा। इसके बाद से ही एजैंट 13 लाख रुपए मांग रहा है। उसके बेटे के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। उसके बेटे का पता लगाकर उसे वापस लाया जाए। उन्होंने ट्रैवल एजैंट पर कार्रवाई की मांग भी की है।

Anjna