व्यापार वर्ग ने ली राहत की सांस, एक्शन कमेटी के प्रयास रंग लाए

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 09:04 AM (IST)

जालंधर (खुराना, अमित): जी.एस.टी. लगने के बाद व्यापार वर्ग को एकाएक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था परन्तु जी.एस.टी. रिफंड न मिलने के कारण इन मुश्किलों में और वृद्धि हो रही थी। ऐसे में ट्रेड व इंडस्ट्री पर आधारित ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने कन्वीनर गुरशरण सिंह के नेतृत्व में जोरदार अभियान चला कर मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री तथा अन्य अधिकारियों तक पहुंच करके जी.एस.टी. रिफंड का मामला उठाया, जिसके बाद पिछले सप्ताह स्टेट जी.एस.टी. को लेकर अलग अकाऊंट खोला गया तथा अब रिफंड हेतु खजाने में 8.87 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी गई है जिससे अब व्यापारियों व उद्योगपतियों के खाते में एस.जी.एस.टी. रिफंड जाने शुरू हो गए हैं। इससे व्यापार जगत ने राहत की सांस ली है।

विभाग ने पूर्ण सहयोग दिया : गुरशरण
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर गुरशरण सिंह ने बताया कि जी.एस.टी. रिफंड मामले में उन्हें व्यापार जगत के साथ-साथ जी.एस.टी. विभाग का पूर्ण सहयोग मिला। अधिकारियों ने पूरे मामले और कारोबार जगत को आ रही मुश्किलों को समझा, उच्चाधिकारियों तक बात पहुंचाई, अलग स्टेट जी.एस.टी. हैड खोला जिसमें अब 8.87 करोड़ रुपए ट्रांसफर हो गए हैं। गुरशरण सिंह ने बताया कि वैट रिफंड को लेकर भी काफी हद तक बातचीत हो चुकी है और विभाग के अधिकारियों का रवैया सकारात्मक दिख रहा है। आशा है कि जल्द ही वैट रिफंड भी मिलने शुरू हो जाएंगे जिससे इंडस्ट्री की दिक्कतों में कमी आएगी। फिर भी वन टाइम सैटलमैंट पॉलिसी लाने हेतु संघर्ष जारी रहेगा।

Anjna