एफ. एंड सी.सी. की बैठक में निगमाधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 08:33 AM (IST)

जालंधर (खुराना): नए नगर निगम में एफ. एंड सी.सी. कमेटी की पहली बैठक आज मेयर जगदीश राज राजा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान निगम कमिश्नर के अलावा सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंद्र कौर, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी तथा सदस्य के रूप में पार्षद ज्ञान चंद व पार्षद गुरविंद्र सिंह बंटी नीलकंठ उपस्थित हुए। बैठक की खासियत यह रही कि इसमें अधिकारियों की नहीं चलने दी गई और उन पर शिकंजा कसे जाने से पूरे संकेत मिले। डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी व अन्य सदस्य बैठक हेतु पूरी तैयारी करके आए थे और उन्होंने मेयर संग मिलकर अधिकारियों द्वारा बनाए गए एजैंडे पर पूरी चर्चा की। एजैंडे के प्रस्ताव नं. 79 और 80 को रद्द कर दिया गया जिसमें 57 लाख रुपए का बिजली का सामान खरीदने का प्रस्ताव था। फैसला लिया गया कि जिन जोनों का संचालन निगम करता है, वहां एल.ई.डी. कम्पनी को पहल के आधार पर लाइटें लगाने हेतु कहा जाएगा। 

पैचवर्क हेतु 40 लाख रुपए के मैटीरियल की खरीद पर भी फैसला लिया गया कि डिप्टी मेयर हरसिमनरजीत सिंह बंटी तथा पार्षद गुरविंद्र सिंह बंटी इस सामान की क्वालिटी तथा क्वाटिंटी की जांच करेंगे, उसके बाद ही खरीद होगी। कुछ अन्य प्रस्तावों पर फैसला लिया गया कि कम डिस्काऊंट देने वाले ठेकेदारों से नैगोसिएशन की जाएगी। समरा चौक से अर्बन एस्टेट फेस-2 तक 1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क की क्वालिटी हेतु दोनों एस.ईज की जवाबदेही तय की गई। बैठक दौरान करोड़ों रुपए के विकास से संबंधित प्रस्तावों को पास किया गया। 

बेरी के क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइटों के प्रस्ताव पैंडिंग 
एफ. एंड सी.सी. बैठक दौरान सैंट्रल विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डों में नई स्ट्रीट लाइटें लगाए जाने के प्रस्ताव शामिल थे, जिन्हें फिलहाल पैंडिंग रख लिया गया क्योंकि एक कम्पनी द्वारा शहर में एल.ई.डी. लाइटें लगाए जाने का प्रोजैक्ट चलाया जा रहा है। फैसला लिया गया कि इन प्रस्तावों बारे विधायक, ठेकेदार तथा एल.ई.डी. कम्पनी के प्रतिनिधियों के बीच बैठक करवाई जाएगी। 
 

Anjna