95 लाख रुपए में होगी 9600 कुत्तों की नसबंदी

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 11:25 AM (IST)

जालंधर (खुराना): नगर निगम जल्द ही डॉग कम्पाऊंड प्रोजैक्ट शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत टैंडर लगा दिया गया है। टैंडर के अनुसार 9600 कुत्तों की नसबंदी की जाएगी जिस पर करीब 95 लाख रुपए खर्चा आएगा। यह टैंडर बुधवार को खुलेगा। 

गौरतलब है कि सरकारी सिस्टम के तहत प्रति सप्ताह 24 कुत्तों की नसबंदी ही बड़ी मुश्किल से हो पाती थी जिस कारण समस्या खत्म होने की बजाय लगातार बढ़ रही थी। एक प्राइवेट कम्पनी ने निगम से संपर्क करके नसबंदी केसों की संख्या प्रतिदिन 150 करने का आश्वासन दिया जिसके बाद निगम प्रशासन ने यह प्रोजैक्ट प्राइवेट कम्पनी के हवाले करने हेतु टैंडर लगाए। चुनावी कोड ऑफ कंडक्ट के कारण यह टैंडर काफी लटक गया परन्तु अब इस कार्य में तेजी आने की संभावना है। 

Vatika