जालंधर बना नार्थ-वैस्ट इंडिया का पहला वाईफाई से लैस बस स्टैंड

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 08:51 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): जालंधर बस स्टैंड नॉर्थ-वैस्ट इंडिया का पहला वाईफाई से लैस बस स्टेशन बना है, यहां बी.एस.एन.एल. के वाईफाई के जरिए उपभोक्ता इंटरनैट का इस्तेमाल कर सकेंगे। पहले 50 एम.बी. तक वाईफाई फ्री रहेगा, जबकि उसके बाद इस्तेमाल करने के लिए शुल्क लगेगा।

 वहीं बी.एस.एन.एल. के उपभोक्ता मुफ्त में अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। यह सुविधा 4जी रहेगी जोकि उपभोक्ता को इंटरनैट का बढिया अनुभव करवाएगी। पंजाब रोडवेज के जी.एम. परनीत सिंह मिन्हास ने कहा कि फ्री इंटरनैट की शुरूआत फिलहाल जालंधर से हुई है, जबकि आने वाले दिनों में अन्य शहरों के बस स्टैंड पर भी वाईफाई सुविधा को शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बी.एस.एन.एल. द्वारा यहां वाईफाई लगाया गया है। बस अड्डे का संचालन करने वाले आर.आर.के.के इन्फ्रास्ट्रक्चर के कुलविन्द्र सिंह व राज कुमार का कहना है कि 50 एम.बी. के बाद उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के मुताबिक इंटरनैट का डाटा खरीद सकता है। 

swetha