अलर्ट के बाद Action में जालंधर पुलिस, बस अड्डे की चैकिंग (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 12:42 PM (IST)

जालंधर (वरुण, जसप्रीत):  पंजाब में आतंकी गतिविधियां सामने आने और आर्इ.बी. के अलर्ट के बाद जालंधर की थाना माडल  टाऊन पुलिस की तरफ से बस अड्डे की चैकिंग की गई।

थाना 6 नंबर के एस.एच. ओ. ओंकार सिंह बराड़ की तरफ से डॉग स्क्वॉड के साथ बस अड्डे के चप्पे -चप्पे को खंगाला गया। एस.एच. ओ. ने बस में सफर करने वाले मुसाफिरों को भी जागरूक करते हुए कहा कि किसी तरह का कोई संदिग्ध व्यक्ति या कोई लावारिस सामान दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। 

बता दें कि इससे पहले भी जालंधर के मकसूदां थाने में आतंकवादियों की तरफ से तीन धमाके किए गए थे और इन धमाकों में आतंकवादी जाकिर मूसा का नाम सामने आया था। पंजाब के कई थाने में जाकिर मूसा के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। बीते दिनों पठानकोट में भी अज्ञात की तरफ से हथियारों के बल पर कार भी छीन ली गई थी, इस घटना को भी पुलिस आतंकवादी कार्रवार्इ के तौर पर देख रही। आई. बी. की तरफ से राज्य भर में अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते पुलिस भी चौकस हो गई है। 


Vatika