स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रैस सिटी स्टेशन पर की टर्मिनेट, यात्री उतरे तो खाली ट्रेन भेज दी अमृतसर

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 10:47 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): पिछले 2 दिनों से मानांवाला के पास अपनी मांगों को लेकर रेल ट्रैक जाम करके बैठे किसानों का धरना बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे खत्म हो गया।रेल ट्रैक की क्लीयरैंस मिलने के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया।

इसी दौरान नई दिल्ली से चलकर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रैस को पहले जालंधर में ही टर्मिनेट करने की अनाऊंसमैंट कर दी गई, जब ट्रेन से सभी यात्री उतर गए तो थोड़ी देर बाद रेल ट्रैक क्लीयर होने की सूचना आ गई, जिसके बाद खाली रैक को अमृतसर के लिए रवाना कर दिया गया। शताब्दी एक्सप्रैस पिछले दिनों की तरह बुधवार को भी जालंधर में ही टर्मिनेट कर दिए जाने से यात्री काफी परेशान रहे। इसी के साथ ही रेलवे ने रद्द की गई सभी ट्रेनों को रिस्टोर कर दिया और डायवर्ट की कई ट्रेनों को भी अपने रूट के अनुसार चलाने के लिए आदेश जारी किए।

इन ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से किया गया बहाल
चंडीगढ़- अमृतसर इंटरसिटी, अमृतसर-हिसार पैसेंजर, अमृतसर-जालंधर पैसेंजर, अमृतसर-खेमकरण पैसेंजर, खेमकरण-अमृतसर पैसेंजर ट्रेनों को तुरंत प्रभाव से बहाल कर दिया गया। इसके अलावा शॉर्ट टर्मिनेट की गई इंदौर-अमृतसर एक्सप्रैस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस, शताब्दी एक्सप्रैस ट्रेनें अब अमृतसर तक ही जाएंगी। वहीं डेढ़ दर्जन रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनें भी अब अपने रूट के अनुसार ही चलेंगी। 

2 दिनों में करीब 2.5 लाख का दिया रिफंड
अमृतसर-लुधियाना के बीच पिछले 2 दिन कई ट्रेनें रद्द रहीं। इसके रिफंड के लिए रेलवे ने जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, अमृतसर और लुधियाना स्टेशनों पर रिफंड काऊंटर खोले थे। पिछले 2 दिनों में रेलवे ने करीब अढ़ाई लाख रुपए का रिफंड यात्रियों को दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के रद्द होने की वजह से भी रेलवे को भारी आॢथक नुक्सान उठाना पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha