जालंधर के ''सेवा केन्द्रों'' का बदला समय, 2 शिफ्टों में होगा काम

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 02:08 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सेवा केन्द्रों में सामाजिक दूरी को यकीनी बनाने के लिए पंजाब सरकार ने 3 सितम्बर से बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि नए आदेशों के अनुसार 3 सितम्बर से शहरी क्षेत्रों में सेवा केंद्र में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ 2 शिफ्टों में काम होगा।

पहली शिफ्ट सुबह 8 से दोपहर 1.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के सेवा केन्द्रों में कर्मचारी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रुटीन की तरह काम करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि जालंधर में शहरी और ग्रामीण इलाकों में 6 सेवा केंद्र हैं और मौजूदा हालात को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News