जालंधर का अब ये कॉलेज पाबंदियों के बावजूद खुला, बड़ी संख्या में Students पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 06:37 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में कोरोना को लेकर लगे प्रतिबंध बेअसर साबित हो रहे है। स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना को रोकने के लिए किए गए तमाम प्रतिबंधों व नियमों की पूरी हठधर्मिता के साथ सार्वजनिक तौर पर अवहेलना की जा रही है। जिसके कारण दिनोंदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। एक तरफ जहां प्रशासन कोरोना प्रतिबंधों को लागू करवाने को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है वहीं दूसरी तरफ शहर में स्थित कुछ कॉलेज प्रशासन के इन नियमों की धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे है।


मिली जानकारी के अनुसार आज के.एम.वी. के बाद जालंधर का एक और कॉलेज सरेआम इन नियमों की अवहेलना करता दिखाई दिया। आपको बता दे कि डी.ए.वी. इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिसजिओथेरपी और रिहैबिलेशन की तरफ से भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को बुलाया जा रहा है। इससे पहले जालंधर का ही के.एम.वी. कॉलेज सरेआम खुला दिखाई दिया।  बीते दिन राज्य सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जालंधर का के.एम.वी. और डी.ए.वी.  कॉलेज इन पाबंदियों की सरेआम धज्जियां उड़ाता नजर आया। आपको बता दें कि स्टूडेंट्स को यहां भारी तादाद में बुलाया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन के ऐसे रवैये से कोरोना पॉजिटिव मामलों में और उछाल देखने को मिल सकता है।

Content Writer

Tania pathak