फैस्टीवल सीजन में फुलप्रूफ होगी शहर की सिक्योरिटी, पुलिस मुलाजिमों की छुट्टियां रद्द

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 12:24 PM (IST)

जालंधर (रविंदर शर्मा): सीटी इंस्टीच्यूट से पकड़े गए तीन कश्मीरी आतंकियों व उनसे बरामद घातक हथियारों के बाद कमिश्ररेट पुलिस ने बेहद सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। फैस्टीवल सीजन में आम नागरिक की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पुलिस ने फुलप्रूफ सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है। 

पुलिस कमिश्रर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि शहर के नागरिकों की सुरक्षा को यकीनी बनाना उनका पहला कत्र्तव्य है और पुलिस इस पर गंभीरता से काम कर रही है। दीपावली तक सभी पुलिस मुलाजिमों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। किसी विशेष कारण पर ही किसी मुलाजिम को छुट्टी दी जा सकेगी। पुलिस कमिश्रर भुल्लर का कहना है कि शहर के लोग किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन न करें। वह कहते हैं कि जनता के सहयोग से ही अपराध और अपराधियों पर काबू पाया जा सकता है। आम जनता से अपील करते हुए भुल्लर ने कहा कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या किसी व्यक्ति को आम नागरिक देखे तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दे। 

ऐसे होगी सुरक्षा
-सभी ए.डी.सी.पी. व ए.सी.पी. रैंक अधिकारी फैस्टीवल सीजन में फील्ड में तैनात रहेंगे।
-24 घंटे शहर में विशेष नाकाबंदी होगी।
-शहर को आने-जाने वाले सभी रास्तों को किया जाएगा सील।
-सभी रास्तों पर बढ़ाई जाएगी सिक्योरिटी।
-थाना एरिया में चौबीसों घंटे पुलिस की गश्त रहेगी। 
-दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की गहन जांच की जाएगी।
-भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस की विशेष सतर्कता और गश्त रहेगी। यहां पर सादी वर्दी में भी पुलिस मुलाजिमों की तैनाती की जाएगी।
-भीड़भाड़ वाले बाजारों व प्रमुख स्थलों पर पंजाब पुलिस के अलावा कमांडो व रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती भी की जाएगी। 
-बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमें भी 24 घंटे सक्रिय रहेेंगी।

 

Vatika