ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 10:58 AM (IST)

जालंधर(महेश): कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर लगातार कड़ा शिकंजा कसा हुआ है, जिसके चलते शनिवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस ने 323 चालान काटते हुए 87 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला। यह जानकारी देते हुए ए.सी.पी. ट्रैफिक जंग बहादुर ने बताया कि हाईवे और शहर के अंदरूनी भागों में भी किसी को भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि पूरा दिन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने जोन इंचार्ज बनाए गए 3 इंस्पैक्टरों गुरप्रीत सिंह, अनिल कुमार व सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में विभिन्न नाकों पर खड़े होकर बसों, ट्रकों, ट्रैक्टर ट्रालियों, टिप्परों, कारों, आटो, स्कूटर-मोटरसाइकिलों के चालान काटे हैं, जिसमें 19 बसें, 14 ट्रक, 1 टिप्पर, 7 ट्रैक्टर-ट्रालियां, 26 आटो, 110 मोटरसाइकिल, 60 स्कूटर व 86 कारें शामिल हैं। ए.सी.पी. जंग बहादुर ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान इसी तरह लगातार जारी रहेगा। 

swetha