गोराया स्कूल में खड़ी बस का जालंधर यातायात पुलिस ने काट दिया ई-चालान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 11:39 AM (IST)

गोराया: जालंधर की यातायात पुलिस की ओर से स्थानीय एक निजी स्कूल की बस जो स्कूल में खड़ी थी का जालंधर के कपूरथला रोड पर ई-चालान काट दिया गया।इस बात का स्कूल प्रबंधक चरणजीत सिंह को उस समय पता लगा जब उनके फोन पर ई-चालान का मैसेज आया जिसे देख वह हैरान हो गए। प्रबंधक का कहना है कि उनकी बस तो जालंधर गई ही नहीं तो उसका चालान कैसे हो गया? यह चालान 7 दिसम्बर को हुआ है। 

जब उन्होंने फोन पर आए लिंक से चालान का प्रिंट निकाला तो चालान पर वाहन मोटरसाइकिल/स्कूटर था। इस पर उन्होंने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि यह नंबर उनकी स्कूल बस का है जिसकी आर.सी. पर वाहन स्कूल बस है जो चालान पर भी दिखाई दे रही है व पुलिस की ओर से चालक का ड्राइविंग लाइसैंस भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को उनकी बस जालंधर-कपूरथला रोड पर गई ही नहीं और यह बस तो स्कूल में खड़ी थी, स्कूल में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं और जिस चालक तरसेम के नाम पर चालान किया गया है वह अपने घर बैठा था तथा उसके पास तो उसका लाइसैंस आज भी मौजूद है। स्कूल प्रबंधक ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News