पुलिस कंटरोल में झूठा फोन करवाने के मामले में फंसे वी.पी गुप्ता काबू

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 09:41 PM (IST)

जालंधर (राजेश): महिला के दा्रा पुलिस कंटरोल रूम में कत्ल का झूठा फोन करके पुलिस को गुमराह करने के मामले में पुलिस ने वी.पी गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अजय मिश्रा नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि हिमालय देवी नाम की महिला ने कुछ दिन पहले मामूली विवाद के बाद पुलिस कंटरोल रूम में फोन करके सूचना दी कि उसने आपनी बच्ची को मार दिया है जिसकी सूचना पर ए.डी.सी.पी परमिन्द्र सिंह भंडाल ने मौके पर पहुंच जांच की तो महिला का झूठी शिकायत देने का मामला देर रात 2 बजे ही हल कर दिया।

जिसके बाद महिला ने पुलिस को बताया कि वी पी गुप्ता नाम के व्यक्ति ने उससे शिकायत लिखवाने के बाद उसकी शियाकत पढ़ते समय वीडिय़ों बना वायरल कर दी। अजय मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वीडियों वायरल होने के बाद वी.पी गुप्ता उन्हें धमकाने लगा जिस पर पुलिस ने अजय की शिकायत पर वी.पी गुप्ता को हिरासत में लेकर मामाल दर्ज कर दिया।

Mohit