जालंधर के युवक नकोदर में करते थे लूटपाट, पुलिस ने किया काबू

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 12:29 PM (IST)

नकोदर(पाली): जालंधर के दो युवक पल्सर मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगाकर नकोदर इलाके में स्नैचिंग की वारदातें करने के आरोप में सिटी पुलिस ने काबू कर आरोपियों से चार मोबाइल बरामद किए हैं। उक्त आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र संतोख सिंह निवासी बशीरपुरा तथा राजन कुमार उर्फ राजू पुत्र महिंदर कुमार निवासी न्यू सराज गंज जालंधर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: मैदानों में बारिश तो हिमाचल में आया ‘बर्फीला तूफान’

सिटी थाना मुखी जितेंदर कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 19 फरवरी 2021 को हरदीप सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी सूफी मोहल्ला नकोदर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। घटना के शिकार पीड़ित हरदीप ने पुलिस को मोटरसाइकिल की प्लेट पर लिखा हुआ नंबर बताया था। हरदीप की शिकायत पर सिटी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब ये स्टेशन भी होंगे निजी हाथों में

सिटी थाना मुखी जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिस पर स्थानीय जालंधर पुली पर नाकेबंदी कर दी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार उक्त दोनों आरोपियों को काबू कर लिया और मौके पर ही उनसे 4 मोबाइल बरामद हुए। उक्त युवकों ने मोटरसाइकिल पर जाली नंबर लगा रखा था। थाना प्रभारी ने बताया कि नकोदर इलाके की 8 वारदातें हल होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: 11 थानों की पुलिस को मिली बड़ी सफलता: पाकिस्तानी तस्करों से संबंध रखने वालों सहित ये 75 तस्कर नामजद

सिटी थाना मुखी जितेंदर कुमार ने बताया कि आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस के खिलाफ एक और राजन कुमार उर्फ राजू के खिलाफ पहले 2 आपराधिक केस दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि अब दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal