जलियांवाला बाग संबंधी प्रदर्शनी 10 अगस्त से

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 08:58 PM (IST)

जालंधरः जलियांवाला बाग जनसंहार के 100 साल होने पर देश भगत यादगार हाल में 10 अगस्त से होने वाली प्रदर्शनी की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। संस्कृति मामलों का विभाग, अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग, विभाजन म्यूजियम अमृतसर युवाओं के बीच देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए इस मेगा कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। दस अगस्त से शुरू होने वाली प्रदर्शनी 18 अगस्त तक जारी रहेगी, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड को उस समय के समाचारपत्रों, रिपोटरं और तस्वीरों के रूप में दिखाया जाएगा। 

यह प्रदर्शनी जलियांवाला बाग कांड के इतिहास पर आधारित होगी और उन सभी घटनाओं को प्रदर्शित करेगी, जिनके कारणों से यह घटना हुई। प्रबंध व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिलाधीश ने कहा कि यह हम सभी विशेष तौर पर युवा पीढ़ी के लिए जानना महत्वपूर्ण है कि यह घटना भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में महत्वपूर्ण कैसे बनी और इसने देशवासियों के जीवन को कैसे प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमेशा जनसंहार पीड़ितों का ऋणी रहेगा, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नया रूप देने के लिए अपना जीवन लगा दिया।

शर्मा ने कहा कि शहीदों के बलिदान ने भारत से ब्रिटिश शासन को जड़ से उखाड़ने में अहम भूमिका निभाई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी लगाने का मुख्य उदेश्य है कि अधिक से अधिक लोगों को देश की आजादी संबंधी इस अध्याय के बारे में भी जानकारी हो। शर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शनी विशेष रूप से युवा पीढ़ी में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना पैदा करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News