खतरनाक हो सकता है टांगों की फूली नाडियों को नजरअंदाज करना : डा. जम्मू

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 12:26 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): टांगों की फूली हुई नाडियों (वेरीकोज वेन्ज) को नजरअंदाज करना खतरनाक भी साबित हो सकता है। यह जानकारी जम्मू अस्पताल, कपूरथला रोड, जालंधर के प्रमुख लैप्रोस्कोपिक एंड बरिएट्रिक सर्जन डा. जी.एस. जम्मू ने दी।

उन्होंने बताया कि टांगों की फूली हुई नाडियों का अगर समय पर इलाज न करवाया जाए तो टांगों के निचले हिस्से एवं पैरों में सूजन अथवा दर्द होती रहती है और कई बार अल्सर भी बन जाता है। उन्होंने बताया कि नाडियां फूलने या नाडियों के गुच्छे बन जाने के कई कारण हो सकते हैं और इनमें से मुख्य कारण नाडिय़ों के वाल्व का ठीक से काम न करना, ज्यादा देर तक खड़े रहना इत्यादि होते हैं। डा. जम्मू ने बताया कि टांगों की फूली हुई नाडिय़ों के इलाज हेतु अति आधुनिक डबल लेजर तकनीक काफी कारगर साबित हो रही है और इसके काफी अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News