कान्हा के रंग में रंगा जालंधर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 12:11 PM (IST)

जालन्धर(पांडे): अखिल ब्रह्मांड नायक लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न मंदिरों, गलियों में जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। विभिन्न स्थानों पर कान्हा के स्वरूप में सजे कलाकार भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन कर रहे थे जबकि कई मंदिरों में ठाकुर जी के समक्ष भक्तजन हरि महिमा का गुणगान कर रहे थे। रात के ठीक 12 बजे शहर के मंदिर शंख ध्वनि से गूंज उठे चारों तरफ नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की सहित बधाई का गायन होने लगा। इस दौरान सारा शहर कान्हा के रंग में रंगा नजर आया। कुछ मंदिरों में ठाकुर जी का अभिषेक हुआ। इस दौरान ठाकुर जी की आरती के साथ भक्तों ने नृत्य कीर्तन के साथ संकीर्तन किया। 

श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के प्रधान श्री विजय चोपड़ा ने शहर के विभिन्न मंदिरों में ठाकुर जी के दर्शन किए तथा देश, समाज व आपसी भाईचारे की खुशहाली के लिए प्रभु से प्रार्थना की तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सबको बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ कमेटी महासचिव अवनीश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष विवेक खन्ना, एम.डी. सभ्रवाल,  डा. मुकेश वालिया, पिं्रस अशोक ग्रोवर, पवन भोढी, रवीश सुगन्ध, प्रवीन कोहली, मट्टू शर्मा, मनमोहन कपूर, अश्विनी बावा, राजीव शर्मा सहित कई भक्तों ने ठाकुर जी के दर्शन किए।


भक्तों ने चांदी के झूले में झुलाया लड्डू गोपाल को 
श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग (हरि बोल मंदिर) में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य ट्रस्टी तथा चेयरमैन रेवती रमण गुप्ता के निर्देशन तथा मंदिर भक्तों के सहयोग से सजाए गए मंदिर में ठाकुर जी का किया शृंगार देखते ही बनता था, जहां चांदी के झूले में विराजमान लड्डू गोपाल को भक्तों द्वारा झुलाया जा रहा था। चांदी के झूले की सेवा तापस गुप्ता परिवार द्वारा की गई। मंदिर में तुलसी महारानी का भी शृंगार देखने योग्य था। 

मंदिर के हाल में भक्तों द्वारा किए जा रहे संकीर्तन के दौरान श्री रामनवमी उत्सव कमेटी के प्रधान श्री विजय चोपड़ा ने पहुंचकर ठाकुर जी के दर्शन कर लड्डू गोपाल को झूला झूलाया तथा अस्वस्थ चल रहे मंदिर के संस्थापक पं. राम भजन पांडे से मुलाकात की। मंदिर में ठाकुर जी के दर्शनों के लिए मुख्य रूप से विधायक बावा हैनरी, मेयर जगदीश राजा, रमित दत्त, रीटा शर्मा, बब्बू शारदा, इन्द्र कुमार सहगल, दीवान अमित अरोड़ा, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, डा. अजय मरवाहा, डा. दीपाली मरवाहा, सतीश जैन, ज्योति प्रकाश शूर, गोपी वर्मा, महेश चड्ढा, संजीव भोला, अजय जैन, सहित भारी संख्या में गण्यमान्य शामिल हुए। इस मौके पर मंदिर के ट्रस्टी अजीत तलवाड़, अमित चड्ढा सहित कमेटी के प्रधान पुरुषोत्तम लाल सग्गर, जनरल सैक्रेटरी राजन शर्मा, कुलदीप मेहता, राजकुमार जिन्दल, अजय अग्रवाल, चंद्रमोहन शर्मा, हेमंत थापर, मिन्टू कश्यप, विजय सग्गर, मुरारी लाल, मानव गुप्ता, तापस गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, रमन, ललित मोहन गुप्ता, रिंकू गुप्ता, करतार सिंह, गगन अरोड़ा, सहित भारी संख्या में भक्तजन शामिल हुए। मंदिर में ठीक 12 बजे ठाकुर जी का अभिषेक हुआ और असके उपरान्त आरती हुई।    

swetha